The india flag will be hoisted for the first time on New York’s Times Square
- न्यूयॉर्क : अमेरिका के एक प्रमुख समूह ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय घ्वज फहराने की घोषणा की है. ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के इस खास स्थान पर तिरंगा फहराया जाएगा.
- तीन राज्यों न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने एक बयान में कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंगा फहराकर 15 अगस्त 2020 को इतिहास रचा जाएगा. इसके मुताबिक, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे.
- एफआईए ने बताया कि इसके साथ ही हर साल की तरह एम्पायर एस्टेट बिल्डिंग को केसरिया, सफेद और हरे रंग से रोशन किया जाएगा. एम्पायर एस्टेट में यह लाइटिंग सेरेमनी 14 अगस्त को होगी.
- संगठन ने कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया जाना भारत–अमेरिका के बीच रिश्तों की गहराई को दर्शाता है. संगठन भी अपनी स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है. यह संगठन 1970 में स्थापित हुआ था. एफआईए सबसे बड़े अनिवासी भारतीय संगठनों में से एक है.